बार-बार तोहे क्या समझाए पायल की झंकार?
क्या?
तेरे बिन साजन लागे न जिया हमार
छुप-छुप के करता है इशारे चंदा सौ-सौ बार
क्या?
आ तोहे सजनी ले चलू नदिया के पार

तेरे बिन साजन लागे न जिया हमार
चलते-चलते रुक गए क्यों सजन मेरे?
मिलते-मिलते झुक गए क्यों नयन तेरे?
झुके-झुके नैना करते हैं तुम से ये इकरार

क्या?
तेरे बिन साजन लागे न जिया हमार
आ तोहे सजनी ले चलू नदिया के पार
दरिया ऊपर चांदनी आई संभल-संभल

इन लहरों पर मन मेरा गया मचल-मचल
एक बात कहता हूँ तुम से न करना इंकार
क्या?
आ तोहे सजनी ले चलू नदिया के पार
तेरे बिन साजन लागे न जिया हमार

न बीते ये रात हम मिलते ही रह
बस तारों की छाँव में चलते ही रह
नाम तेरा ले-ले कर गाए धड़कन का हर तार
क्या?
ओ, तेरे बिन साजन लागे न जिया हमार

बार-बार तोहे क्या समझाए पायल की झंकार?
तेरे बिन साजन लागे न जिया हमार
आ तोहे सजनी ले चलू नदिया के पार

Composição: